Principal Message.सदगुण ही ज्ञान है, ज्ञान गंगा का द्यातक यह महाविद्यालय चिरैयाकोट-वाराणसी मार्ग पर बोगरिया बाजार से 1 किमी० पूरक कस्बा बांस गाँव में स्थित हैं |
Admin Message.अपनी गौरव-गरिमा का समाज और शिक्षा में संदेश देने वाला यह महाविद्यालय तरवां (थाना ) चिरैयाकोट-मार्ग पर बोंगरियां
आप जिस संस्था से जुड़ने जा रहे हैं, उसका सपना मैंने बचपन से देखा था | इस क्षेत्र के युवाओं के लिए जब उच्च शिक्षा की बात आती थी, विशेष कर बालिकाओं के लिए तब यहाँ के लोग निराश मन से अपने भाग्य को कोसते और कहते काश यहाँ भी उच्च शिक्षा की व्यवस्था होती तो हम गरीबों के बच्चों का भी कल्याण हो जाता | लोगों की बात मेरे ह्रदय में अन्दर तक प्रवेश कर गई और मैंने संकल्प लिया कि किसी भी परिस्थिति में इस पिछड़े क्षेत्र में एक महाविद्यालय की स्थापना करूगां | समय परिवर्तन के साथ-साथ लोगों की प्रेरणा मिली और मेरे बचपन का संकल्प सिद्ध पुरुष बुढऊ बाबा से फरवरी सन 1999 बसन्त पंचमी के पावन पर्व पर साकार हुआ | कर्मयोगी भगवान श्री कृष्णा के नाम पर इस महाविद्यालय का नामकरण हुआ | यह पुनीत कार्य करके मैंने गरीब बच्चों को अँधेरे से प्रकाश की ओर ले जाने का प्रयास किया हैं |
शिक्षा राष्ट्र निर्माण का एक महत्वपूर्ण साधन हैं | समस्त छात्र/छात्राओं को अनुशासन में रहकर सदाचरण का बोध कराना हमारा लक्ष्य हैं | योग्य एवं कर्मठ प्रवक्ताओं द्वारा अध्यापन कार्य करवा कर, खेल-कूद का आयोजन कर हम समस्त छात्र/छात्राओं को मांसिक रूप से शक्तिशाली बनाना चाहते हैं, ताकि वे सामजिक बुराईयों से लड़कर एक आदर्श समाज के लिए कटिबद्ध हैं |
इन्ही शुभकामनाओं के साथ |
श्री रामनाथ यादव
Copyright © 2014 Sri Krishnan P.G. College - www.krishnancollege.org.in
Template by
.